पादरू नगरी में पधारो माँ नारेली; एक शाम नारेली माता के नाम विशाल भजन संध्या का हुआ आयोजन
पादरू। कस्बे के स्थानीय नारेली माता मंदिर परिसर में एक शाम नारेली माता के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान कलाकारों की सुरमयी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भोर तक समां बांधे रखा। भजन संध्या का आयोजन मालाराम सोलंकी के द्वारा किया गया। सोलंकी ने बताया कि यहां 10 वर्षों से अधिक समय से भजन संध्या का आयोजन करवाया जा रहा है।
इस भजन संध्या में राजस्थानी भजन गायक कलाकारों ने बढ़चढ़कर भजनों प्रस्तुतियां दी। जागरण का आगाज गायक कलाकार शंकर बिश्नोई ने गणपति वंदना व गुरु महिमा से प्रारंभ किया गया। इसके बाद राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा ने पादरू नगरी में पधारों म्हारी नारेली मां...,नारेली माता के बढ़ चढ़ कर भजनों की प्रस्तुतियां दीं। प्रसिद्ध गायिका खुशबू कुंभट ने नारेली माता के भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। साथ ही में विश्वविख्यात नृत्य कलाकार कल्पित भाई चौधरी ने अपने नृत्य कलाओं की प्रस्तुतियां दीं।
गायक कलाकारों ने देवताओं के भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हुए भक्तगणों ने खूब तालियां बटोरी। भजन संध्या के दौरान कार्यक्रम का मंच संचालन मयंक अवस्थी ने किया। इस दौरान पादरू कस्बे सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment