ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत: हादसे में दंपति गंभीर घायल, जोधपुर रेफर; भजन संध्या में शामिल होकर घर लौट रहे थे
ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत: हादसे में दंपति गंभीर घायल, जोधपुर रेफर; भजन संध्या में शामिल होकर घर लौट रहे थे
बालोतरा। क्षेत्र के पचपदरा बायपास के पास बुधवार को भजन गायिका सरिता खारवाल की कार की ट्रेलर के साथ भिड़त हो गई। हादसे में सरिता खारवाल तथा पति नरेश खारवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जोयला से पदपदरा आ रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार सुप्रसिद्ध भजन गायिका सरिता खारवाल भजन संध्या में शामिल होकर जोयला से वापस पचपदरा की तरफ आ रही थी। इसी दौरान पचपदरा बायपास के पास पचपदरा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने सरिता खारवाल की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही हादसे में सरिता खारवाल और उनके पति नरेश खारवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस से बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया।
दोनों घायल जोधपुर रेफर
दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना के बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से साइड में करवाया गया। हादसे के बाद मेगा हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस प्रशासन की बड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे के बाद हाईवे से जाम खोला गया।
Comments
Post a Comment