देश भक्ति एक विरासत है जो हमें हमारे पूर्वजों से मिली है- चौहान

देश भक्ति एक विरासत है जो हमें हमारे पूर्वजों से मिली है- चौहान


बालोतरा।
पूर्व भाजपा बालोतरा जिलाध्यक्ष व पूर्व नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान द्वारा आयोजित कार्यक्रम भारतीय नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश भक्ति एक विरासत है जो हमको हमारे पूर्वजों से मिली है। हम सभी को उनका अनुसरण करते हुए राष्ट्र सेवा की भावना से कार्य करना है।

चौहान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उनके समर्थक व स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि महेश बी चौहान को सभापति व भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में जनता का बहुत प्यार मिला है और आगे भी जनता सेवा का अवसर प्रदान करेंगी तो वो अवश्य ही आगे बढ़कर हर जिम्मेदारी नि:स्वार्थ भावना से निभाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत साधु संत सम्मान, समाजिक संस्थाओं का सम्मान व विभिन्न समाज के अध्यक्ष व बालोतरा के विकास के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों का विशेष बहुमान रखा गया। 

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहे बृज होली व कृष्ण लीला क़ो मौजूद लोगों ने खूब सराहा। महेश बी चौहान ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा को समर्पित लोगों का सम्मान करना ही था लेकिन अगर जनता साथ देगी तो वो हर जिम्मेदारी निभाने को तैयार है।

इस अवसर पर कनाना महंत परशुराम गिरी महाराज, परेउ महंत ओंकार भारती महाराज, समदड़ी से नरसिंहदास महाराज, महा मंडलेश्वर राघवदास महाराज, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित हजारों की संख्या में पचपदरा विधानसभा के प्रबुद्धजन एवं पार्टी के अनेकों पदाधिकारी गण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments