जसोलधाम में नवरात्रि के छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा, आरती कर शहद से बनी प्रसाद का लगाया भोग

जसोलधाम में नवरात्रि के छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा, आरती कर शहद से बनी प्रसाद का लगाया भोग


जसोल। राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोलधाम मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि पर्व के छठे दिन माँ दुर्गा के स्वरूप माँ कात्यायनी की पुजा विश्व शांति हेतु पूरे विधि-विधान, आरती व प्रिय शहद और शहद से बने पकवानों के भोग लगाकर पंडित मनोहरलाल अवस्थी, पंडित नीतेश त्रिपाठी व वेद विध्या पीठ गाजियाबाद के 18 पंडितों द्वारा करवाई गई।


शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि पर्व के छठे दिन माँ दुर्गा के षष्टम स्वरूप माँ कात्यायनी की आराधना की जाती है। इनकी चार भुजाएँ है, दाहिनी तरफ का ऊपर वाला हाथ अभय मुद्रा में रहता है, तो वहीं नीचे वाला हाथ वर मुद्रा में है बाईं और के ऊपर वाले हाथ में तलवार धारण करती है, तो वहीं नीचे वाले हाथ में कमल सुशोभित है, माँ कात्यायनी का वाहन सिंह है इनको शहद से बनी प्रसाद का भोग लगाया जाता है।

Comments