नवरात्रा पर्व पर जसोल धाम में भक्ति के रंग, स्कंदमाता का विधि-विधान से किया पूजन, केले की मिठाई का भोग लगाया

नवरात्रा पर्व पर जसोल धाम में भक्ति के रंग, स्कंदमाता का विधि-विधान से किया पूजन, केले की मिठाई का भोग लगाया

जसोल। राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोलधाम मंदिर परिसर में नवरात्रा पर्व के पांचवे दिन मां स्कंदमाता का पूजन विधि-विधान, वेदपाठ सप्तशती, श्रीशुक्त, रुद्रशुक्त, पुरुषुक्त, सरस्वतीशुक्त, अग्निशुक्त, गणेशअथर्वशीर्ष आदि मंत्रोचार एवं सर्वावाधा जाप द्वारा जगत कल्याण हेतु पंडित मनोहरलाल अवस्थी, पंडित नितेश त्रिपाठी व वेद विद्या पीठ गाजियाबाद के 18 पंडितों के द्वारा किया गया। 


शास्त्रों के अनुसार पांचवे दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा का विधान है, ये अपनी गोद में कुमार कार्तिकेय को लिए है, और कार्तिकेय का एक नाम स्कंद है, इसी कारण ये स्कंदमाता कहलाती है, ये कमल के आसन पर विराजती है और इनका वाहन सिंह है। इस दिन माँ स्कंदमाता को केले या उससे बनी मिठाई का भोग लगाया जाता है।

Comments