कंठीली झाड़ियों में मिली अज्ञात नवजात: मां सा दुलार देने अस्पताल पहुंची डीएसपी, अस्पताल प्रशासन से नवजात के स्वास्थ्य की ली जानकारी

कंठीली झाड़ियों में मिली अज्ञात नवजात: मां सा दुलार देने अस्पताल पहुंची डीएसपी, अस्पताल प्रशासन से नवजात के स्वास्थ्य की ली जानकारी


बालोतरा।
निकटवर्ती अजीत गांव में शुक्रवार को कंठीली झाड़ियों के बीच एक अज्ञात नवजात बच्ची को फेंक जाना कलयुगी मां की शर्मसार घटना सामने आई है। कलयुगी मां ने एक कलेजे के टुकड़े को कंठीली झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से समदड़ी अस्पताल लेकर आए। प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने नवजात को स्वस्थ बताया है।

अजीत चौकी प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली कि अजीत गांव के रेल पटरी के समीप झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज आ रही है। इस पर कॉन्स्टेबल रतन मीणा के साथ मौके पर पहुंचे तो झाड़ियों के भीतर एक कपड़े से लिपटा जीवित अवस्था में नवजात मिली। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस नवजात को समदड़ी सामुदायिक चिकित्सालय लेकर पहुंची। यहां पर शिशु रोग विशेषज्ञ मौजूद नहीं होने पर चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल रेफर किया। 

नवजात के अस्पताल पहुंचते ही एएनम नीलम ने उसकी देखभाल की। लक्ष्मी ने एक मां की तरह नवजात की सफाई कर उसे नए कपड़े पहनाए। समदड़ी स्टेशन से अपने बेटे का इलाज करवाने अस्पताल आई महिला मनु माली ने एक मां की भांति नवजात को अपना स्तनपान करवाया। सहायक थानाधिकारी चेलाराम कटारिया ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

मां सा दुलार देने अस्पताल पहुंची डीएसपी
अजीत गांव में कंठिली झाड़ियों में लावारिश नवजात की जानकारी बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा को मिली तो वह भी नवजात शिशु की सुध लेने अस्पताल पहुंची। डीएसपी अस्पताल पहुंच चिकित्सकों से नवजात के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा ने बच्ची को गोद में उठाकर मां सा दुलार दिया।

Comments