अपहरण व मारपीट के मामले में पचपदरा पुलिस की कार्रवाई, दो वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
पचपदरा। अपहरण व मारपीट के मामले में पचपदरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद आईपीएस ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य व वृताधिकारी वृत पचपदरा मदनलाल मीणा के सुपरविजन में पचपदरा थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपहरण के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी राजेंद्रसिंह ने बताया कि परिवादी अरुण कुमार जाति नाई निवासी रबारियों का टांका बालोतरा ने पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट पेश की कि 26 फरवरी को सुबह 9 बजे अपनी मोटरसाईकिल से सिधराज कॉम्पलेक्स के सामने माधव नगर स्थित मकान में जाने के दौरान एक बिना नम्बरी बोलेरो कैम्पर द्वारा पीछे से मोटरसाईकल के टक्कर मारना, निचे गिरने पर आरोपी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र खरथाराम जाति जाट रुपजी राजा बेरी वगैरा द्वारा मारपीट कर बोलेरो कैम्पर में जबरदस्ती डालकर अपहरण कर सफेद कागज फर्जी इकरारनामा पर जबरन हस्ताक्षर व अंगुठा करवाये जाकर साभरा रोड पर पटककर भाग जाना वगैरा पर थाना पचपदरा में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस: अपहरण व मारपीट के प्रकरण में पचपदरा थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण द्वारा थाना स्तर पर स.उ.नि. अचलाराम मय जाब्ता की टीम का गठन कर वांछित अपराधियों की तलाश पतारसी कर मुलजिम रणजीत सिंह चौधरी पुत्र बाबुराराम जाट निवासी वगताणियों की ढाणी कालेवा व धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र खरथाराम जाट निवासी साईयों की ढाणी सोखड़ों की बेरी साजियाली को गुरूवार को टीम द्वारा दस्तयाब कर बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। घटना के सम्बन्ध में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में स.उ.नि. अचलाराम व कानि. रामचन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Comments
Post a Comment