अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का चला पीला पंजा, रोड के बीचो बीच लगा लाइट का पोल हटाया
बालोतरा। कस्बे में यातायात सुधार को लेकर बालोतरा का प्रशासन एक्शन मोड में दिखने लगा है। बुधवार को एडीएम और नगर परिषद् आयुक्त ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए नाहटा अस्पताल के पास सड़क के बिच रास्ते में लगा बिजली का पोल हटाया गया। वहीं कस्बे के अन्य सड़क मार्गों पर भी अतिक्रमण हटाने को कार्रवाई शुरू हुई है।
एडीएम अश्विन के पंवार ने बताया कि यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर बालोतरा कस्बे में मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। बुधवार को नाहटा अस्पताल के पास बीच रास्ते में लगा बिजली का पोल हटाया गया।
उन्होंने बताया कि बालोतरा कस्बे में विगत लंबे समय से वाहन चालक और राहगीरों के लिए जाम की समस्या बनी हुई थी। कई बार वाहन चालक जाम में फंसे रहते थे। एडीएम ने बताया बुधवार को उपखंड प्रशासन की टीम को साथ लेकर मुख्य मार्गों पर बने अतिक्रमण को चिन्हिंत किया है। सभी अतिक्रमण को प्रशासन टीम के साथ हटाया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान नगर परिषद् आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित, डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा, डिस्कॉम के जेईएन भरत जाटोल सहित नगर प्रशासन मौजूद रहा।
Comments
Post a Comment