माली समाज ने विधायक प्रजापत का जताया आभार: पार्षद प्रतिनिधि ने कहा- शिक्षा के क्षेत्र में विधायक ने किए बेहतर कार्य
माली समाज ने विधायक प्रजापत का जताया आभार: पार्षद प्रतिनिधि ने कहा- शिक्षा के क्षेत्र में विधायक ने किए बेहतर कार्य
बालोतरा। शुक्रवार को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के बालोतरा स्थित आवास पर माली समाज के गणमान्य एवं समाज के लोगो ने विधायक मदन प्रजापत से मुलाकात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। तथा विधायक द्वारा क्षेत्र में जनहित में किए गए विकास कार्यों हेतु माली समाज ने आभार व्यक्त किया। पूर्व पार्षद चम्पालाल माली ने बताया की इस बजट सत्र में विधानसभा क्षेत्र को विभिन्न सौगातें मिली जिसमें छतरियों का मोर्चा बालोतरा से मेगा हाइवे तक सड़क निर्माण कार्य- 5 किमी- 2 करोड़ रु स्वीकृत होने पर आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सुन्देशा ने बताया की शिक्षा के क्षेत्र में विधायक ने बेहतर कार्य किया जिसमे मिश्रीमल रामेश्वरदास रा.बा.उ.प्रा.वि. नं.2 बालोतरा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में रूपांतरित करने व राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर 2 बालोतरा को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने पर माली समाज ने विधायक मदन प्रजापत का माला साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व पार्षद चंपालाल, नेमीचंद माली, रावताराम माली, श्रवण सुंदेशा, राजीव पंवार, धनजी टांक, बाबूराम चौहान, सांवलराम चौहान, गोविंद कच्छवाह, खेताराम पंवार, लूणाराम कच्छवाह, सांवलराम पंवार, पारस खारोडिया, महेन्द्र सुंदेशा, बाबूलाल गहलोत सहित माली समाज के लोग उपस्थित रहें।

Comments
Post a Comment