सोनी का क्रिकेट राज्यस्तरीय टीम में चयन, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

सोनी का क्रिकेट राज्यस्तरीय टीम में चयन, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर


बालोतरा।
जोधपुर डिस्कॉम के कार्यालय सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम बालोतरा में कार्यरत ललित सोनी का राजस्थान विद्युत निगम क्रिकेट टीम में चयन किया गया हैं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों व साथियों ने खुशी जाहिर कर सोनी को बधाईया दी। अब विभाग स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिता में सोनी क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस टीम में अन्य खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है लेकिन बालोतरा से पहली बार ललित सोनी का चयन होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। 


उल्लेखीय है कि बुधवार को राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा आदेश जारी किया गया। इसमें क्रिकेट टीम में विभाग ने डिस्कॉम बालोतरा के ललित सोनी को जगह दी। गौरतलब है कि ललित सोनी बालोतरा के मारवाड़ क्रिकेट एकेडमी के सीनियर प्लेयर भी है। वहीं मारवाड़ क्रिकेट एकेडमी के कोच इकबाल खान की देखरेख से लम्बे समय से खेल में अपना अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं इसको देखते हुए सोनी का क्रिकेट टीम में चयन हुआ।

Comments