अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया गया "आपरेशन वज्रघात" अभियान, पुलिस की 63 टीमों ने 135 स्थानों पर दी दबिशे, 48 आरोपी गिरफ्तार, 12 संदिग्ध वाहन, 1200 लीटर अवैध डीजल जब्त
अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाया गया "आपरेशन वज्रघात" अभियान, पुलिस की 63 टीमों ने 135 स्थानों पर दी दबिशे, 48 आरोपी गिरफ्तार, 12 संदिग्ध वाहन, 1200 लीटर अवैध डीजल जब्त
बाड़मेर। जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद आईपीएस ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिले में विशेष "ऑपरेशन वज्रघात" अभियान चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर व बालोतरा के सुपरविजन में जिले के वृताधिकारिगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 63 विशेष टीमें बनाई जाकर 304 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा अलसुबह अपराधियों को टारगेट करते हुए 135 सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई।
पुलिस टीमों द्वारा दी गई दबिशों के दौरान कुल 48 अपराधियों को दस्तयाब किया गया। जिसमें 4 मफरूर, 5 स्थाई वारंटी, 3 ईनामी अपराधी, प्रकरणों में वांछित 11 अपराधी व 9 गिरफ्तारी वारंट के अपराधी, इस प्रकार कुल 32 अपराधी प्रकरणों में गिरफ्तार किये गए तथा 16 गैरसायल को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। वहीं विभिन्न स्थानों से 12 सदिग्ध वाहन को भी जब्त किये गए है। एक स्थान पर 1200 लीटर डीजल अवैध संग्रहण किया हुआ जब्त कर कार्यवाही हेतु रसद विभाग को सूचित किया गया।
इस कार्यवाही में 2000 हजार रूपये के 2 ईनामी अपराधी लोकेश पुत्र मुकनाराम जाति जाट निवासी जाखड़ों की ढाणी पुलिस थाना सदर व जुंझाराम पुत्र बाबुराम जाति जाट निवासी रामदेरीया पुलिस थाना सदर बाड़मेर व 500 रूपये का ईनामी अपराधी जोगाराम पुत्र आसुराम जाति जाट निवासी नांद पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।
"ऑपरेशन वज्रघात" विशेष अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा सम्पूर्ण मॉनिटरिंग करते हुए पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
Comments
Post a Comment