होली पर्व पर बालोतरा डीएसपी सख्त: देर रात बेवजह घूमने वाले 5 लोगों को लिया हिरासत में, वाहन किए जब्त

होली पर्व पर बालोतरा डीएसपी सख्त: देर रात बेवजह घूमने वाले 5 लोगों को लिया हिरासत में, वाहन किए जब्त


बालोतरा।
शहर में रविवार को डीएसपी नीरज शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया हैं।

डीएसपी नीरज शर्मा ने बताया कि होली के पर्व को देखते हुए तथा सुरक्षा की दृष्टि से देर रात बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ देर रात कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर प्रथम रेलवे क्रॉसिंग द्वितीय रेलवे क्रॉसिंग नया बस स्टैंड के समीप बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। वहीं कुछ वाहन भी जब्त किए गए हैं। वहीं डीएसपी को कार्रवाई करते देख कुछ लोग वाहन उधर ही खड़ा करके भाग गए।


वहीं कार्रवाई के बाद डीएसपी निरज शर्मा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले तथा सुरक्षा व्यवस्था तथा पुलिस के नियमों का पालना करें।

लेडी सिंघम की लगातार कार्रवाई जारी

बालोतरा क्षैत्र में शान्ति व्यवस्था तथा नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने को लेकर डीएसपी निरज शर्मा एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। शहर सहित आसपास के क्षैत्र में शराब के अवैध ब्रांचों तथा अन्य ठिकानों पर दबिश देकर बडी मात्रा में शराब बरामद की गई तथा वहीं देर रात बेवजह घुमने वालो के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के बाद लोगों में खौफ नजर आ रहा है।

Comments