चेटीचण्ड महोत्सव: सिन्धी प्रीमियर लीग 2023 पर हाउसिंग बोर्ड टीम का कब्जा, 56 रन से नेहरू कॉलोनी टीम को किया पराजित
चेटीचण्ड महोत्सव: सिन्धी प्रीमियर लीग 2023 पर हाउसिंग बोर्ड टीम का कब्जा, 56 रन से नेहरू कॉलोनी टीम को किया पराजित
बालोतरा। चेटीचण्ड महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के ज्योतिबा फुले स्टेडियम में पूज्य सिन्धी समाज बालोतरा द्वारा आयोजित सिन्धी प्रीमियर लीग 2023 का समापन हुआ। फाइनल मैच नेहरू कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें हाउसिंग बोर्ड टीम ने 56 रन से फाइनल मैच जीतकर कप अपने नाम किया।
अध्यक्ष प्रतापमल लालवाणी ने कहा कि खेल हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से खेल खेलें। वहीं इस अवसर पर उपाध्यक्ष वासुदेव बसरानी, सहसचिव राजा संगतानी, मेला संयोजक योगेश सुखनानी और महेश लालवाणी ने हाउसिंग बोर्ड टीम को जीत की बधाई देते हुए मौके पर मौजूद प्रबुद्धजनों को संबोधित किया।
सर्वप्रथम नेहरू कॉलोनी टीम के कप्तान संजय आहूजा और हाउसिंग बोर्ड टीम के कप्तान ललित सोनी के समक्ष मैच का टॉस हुआ। जिसमें नेहरू कॉलोनी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले खेलने आयी हाउसिंग बोर्ड टीम के खिलाड़ी मुकेश सोनी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उसके बाद हनी सोनी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नाबाद 46 रन और गौरव शर्मा ने 14 रन की बदौलत 12 ओवर में 119 रन बनाए। जिसमें गिरीश नेनवानी ने 2 विकेट लिए।
जवाब में उतरी नेहरू कॉलोनी टीम के विक्की आहुजा 27 रन बनाकर आउट हो गए वहीं गिरीश नेनवानी ने 14 रन के साथ 12 ओवर में 63 रन ही बना पाए। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच मुकेश सोनी को चुना गया। फाइनल मुकाबले में अंपायर की भूमिका सुनील लालवाणी ने निभाई। मैच के पश्चात विजेता टीम को समाज के पदाधिकारियों द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
आपको बता दें की कप्तान ललित सोनी ने गत वर्ष भी सिन्धी प्रीमियर लीग 2022 मैच में कप अपनी टीम के नाम किया था.
इस अवसर पर गोरधन मेघनानी, नरेंद्र कुमार लालवानी, मेला संयोजक महेश कुमार लालवाणी और योगेश सुखनानी, मोहन लालवाणी, ललित सोनी, दिनेश मेघनानी, संदीप रामनानी, विक्की लालवाणी, मनीष लालवाणी, प्रकाश खियाणी, भरत मेघनानी, शोभराज लोहानी, मीडिया प्रभारी प्रकाश मनवानी आदि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment