क्रिकेट सट्टा पर बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन मास्टर आईडी के जरिये क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते 2 सटोरियों को किया गिरफ्तार; 2.37 करोड़ का मिला क्रेडिट बैलेंस व हिसाब-किताब
क्रिकेट सट्टा पर बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन मास्टर आईडी के जरिये क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते 2 सटोरियों को किया गिरफ्तार; 2.37 करोड़ का मिला क्रेडिट बैलेंस व हिसाब-किताब
बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेट पर सट्टा खेलते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बालोतरा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार रात 8 बजे सटोरिया मोहनलाल द्वारा अपने 2 मोबाईल में ऑनलाइन ग्राहकों को आईडी व पासवर्ड बनाकर भेजने तथा क्रिकेट मैचों पर दांव लगाकर जुआ खेलने का हिसाब-किताब तथा कुल 2.37 करोड़ रूपये का क्रेडिट बैलेंस सहित जुआ सामग्री को बरामद कर उक्त क्रिकेट सट्टा करोबार चलाने वाले मुख्य सटोरिए हरीश माली को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि पुलिस थाना मय जाब्ता द्वारा गस्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर समदड़ी रोड़ पर नागणेची स्टोन एंड वुड आर्ट के आगे आम सड़क पर पहुंचे तब एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान आम सड़क पर हाथ में एक बड़ा मोबाईल लेकर बैठा मिला। जो पुलिस पार्टी को देखकर पास में स्थित स्टोन कट्टर में घुसने हेतु भागने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो अपना नाम मोहनलाल(32) पुत्र बाबुलाल प्रजापत निवासी किटनोद होना बताया।
उक्त शक्स मोहनलाल के हाथ में लिये हुए सैंमसंग कम्पनी के दोनों मोबाईल को चैक किया गया तो एक मोबाईल में सुपर मास्टर आईडी खोली हुई पाई गई तथा दुसरे मोबाईल में मास्टर आईडी से ग्राहको को अलग-अलग आईडी व पासवर्ड जनरेट कर वाट्सएप्प के जरिये ऑनलाईन आईडी पासवर्ड व लिंक भेजने तथा क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने का हिसाब-किताब मिला। जिस पर मोहनलाल के पास मिले दोनों मोबाईल फोन में से पहले मोबाईल को खोलकर चैक किया तो मोबाईल के वेब ब्राउजर में एक सुपर मास्टर आईडी खुली हुई मिली जिसको चैक किया तो उक्त आईडी में कुल 2,37,15,000/- रूपये का क्रेडिट बैलेंस पाया गया।
जिस पर उक्त हिसाब-किताब व संचालित सुपर मास्टर आईडी के संबंध में मोहनलाल को पुछने पर बताया कि मैं हरीश पुत्र घेवरचंद माली निवासी बालोतरा का ऑनलाईन क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने का काम करता हूं। हरीश द्वारा ही मेरे को उक्त सुपर मास्टर आईडी दी हुई है, जिसमें मैं ग्राहकों की मांग अनुसार आईडी व पासवर्ड जनरेट कर लिंक, यूजर आईडी व पासवर्ड वाट्सएप्प के जरिये आगे ग्राहकों को भेजता हूं। जो अपनी-अपनी आईडी के माध्यम से सभी ग्राहक रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेलते है। उक्त समस्त क्रिकेट सट्टा का काम करने में हरीश को मुनाफा मिलता है, मुझे हरीश प्रति महिना 15,000 /- रूपये देता है।
मोहनलाल के पास मिले दुसरे मोबाईल को खोलकर चैक किया तो मोबाईल के वाट्सएप नंबर में अलग-अलग ग्राहको को उनकी मांग अनुसार आईडी व पासवर्ड जनरेट कर लिंक, यूजर आईडी व पासवर्ड वाट्सएप्प के जरिये आगे भेजे हुए पाये गये।
इस प्रकार मुलजिम मोहनलाल व हरीश माली द्वारा बिना किसी वैध लोईसेंस व परमीट के मोबाईल के जरिये ग्राहकों से क्रिकेट मैचों पर दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरों को हानि पहुंचाने से जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मोहनलाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से जुआ सामग्री को बरामद किया गया। वहीं सटोरिए हरीश माली पुत्र घेवरचंद माली निवासी बालोतरा की तलाश कर उसे दस्तयाब कर पूछताछ बाद गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा में जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
राजस्थान का दूसरा सट्टा बाजार बालोतरा
बालोतरा शहर पॉपलीन नगरी ने जाना जाने वाला अब क्रिकेट सट्टा बाजार के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि पूरे राजस्थान में बालोतरा शहर क्रिकेट सट्टा में दूसरे नंबर पर आता हैं। जहां बालोतरा शहर के हर कौने में क्रिकेट सटोरियों के अड्डे बने हुए है। क्रिकेट पर सट्टे का कारोबार बालोतरा शहर में धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती है। लेकिन सटोरिए अपनी जगह बदलकर फिर से काम शुरू कर देते है।
बालोतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बालोतरा के क्रिकेट सट्टा बाजार में हरीश माली का बड़े सटोरियों में नाम आता है। जो हर बार पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो जाता है। पिछली बार भी इसी के एक अड्डे पर दबिश के दौरान सटोरिया हरीश माली को पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया था और उसी के साथी(स्टाफ) को लाखों रुपए का सट्टा लगाते दबोचा गया था। लेकिन इस बार बड़ा सटोरिया हरीश माली और साथी मोहन प्रजापत को करोड़ों रुपए का सट्टा लगाते धर दबोचा।
इस पुलिस टीम को मिली सफलता
थानाधिकारी उगमराज सोनी, कांस्टेबल देवाराम, उदयसिंह, अशोक कुमार, चुतराराम, भूपेंद्रसिंह, चालक राजुमल।

Comments
Post a Comment