विधायक टी राजा सिंह ने किए जसोल माजीसा के दर्शन; कहा- माता के साक्षात दर्शन मन को उस क्षेत्र के प्रति जोड़ रहा
विधायक टी राजा सिंह ने किए जसोल माजीसा के दर्शन; कहा- माता के साक्षात दर्शन मन को उस क्षेत्र के प्रति जोड़ रहा
जसोल। हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा से विधायक टी राजा सिंह पहली बार जसोलधाम पहुंचे। जहां उन्होंने जगतजननी राणी भटियाणी के दर्शन कर देश में खुशहाली की मंगल कामना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जसोल माता के दर्शन की लम्बे समय से इच्छा थी जो आज पूरी हुई। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के लोग आस्था के इस मंदिर मे आते हैं। जिनको माता के दर्शनों का लाभ मिल रहा हैं। संस्थान द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं। जसोल धाम का बेहद ही खूबसूरत नजारा लग रहा हैं। जो हमने सुना था उससे भी मनमोहक लग रहा हैं। जसोल माता के साक्षात दर्शन मन को उस क्षेत्र के प्रति जोड़ रहा हैं।
उन्होंने कहा कि संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने अपनी सेवानिवृत्त कार्यों के बाद अपना अमूल्य समय जसोलधाम को संवारने में लगाया हैं। मन्दिर संस्थान की ओर से विधायक टी राजा सिंह का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान कुंवर हरीशचन्द्र सिंह जसोल, मदन सिंह राठौड़, हरीश ओझा, मुकेश पंवार, खेताराम प्रजापत, हितेश पटेल, संस्थान मैनेजर जेठूसिंह मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment