कृष्णा सेवा संस्थान ने अग्नि पीड़ित परिवार को पहुंचाई सहायता

कृष्णा सेवा संस्थान ने अग्नि पीड़ित परिवार को पहुंचाई सहायता


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा स्थानीय माजीसा कॉलोनी निवासी अग्नि पीड़ित एक परिवार को सहायता पहुंचाई गई। कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि संस्थान वरिष्ठ सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी व विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष अशोक व्यास के सानिध्य में परिवार को सहायता प्रदान की गई।

दवे ने कहा कि दो दिन पूर्व ही माजीसा कॉलोनी निवासी एक परिवार के घर पर आगजनी से सम्पूर्ण सामान जलकर राख हो गया था जिसकी सूचना पार्षद सम्पत धरी ने देकर परिवार के लिए सहायता की मांग की थी तो कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा अग्निपीड़ित परिवार को आर्थिक मदद सहित 3 माह की राशन सामग्री के किट, कंबल व गर्म कपड़े दिए है। साथ ही संस्थान द्वारा परिवार को ये भी आश्वासन दिया गया है कि जब तक ये परिवार सामान्य स्थिति में नहीं आ जाता तब तक इस परिवार को संस्थान द्वारा नियमित सहायता पहुंचाई जाएगी।

पार्षद सम्पत धरी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान को जब भी हमने याद किया संस्थान द्वारा हर पीड़ित को सहायता की जाती रही है। आगजनी से पीड़ित इस परिवार को इस मदद से अवश्य ही सम्बल मिलेगा। इस अवसर पर आनंद दवे, नगर प्रभारी विमल मालवीय, ग्रामीण प्रभारी राजू माली, सुन्दरकाण्ड समिति अध्यक्ष ईश्वरदास सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments