जेसीआई बालोतरा रॉयल के फेलोशिप के अंतर्गत वैलेंटाइन डे का आयोजन
बालोतरा। दोस्ती दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता होता है। ये वो रिश्ता होता है जो बिना स्वार्थ के निभाया जाता है। हर इंसान के जीवन कुछ बहुत ख़ास दोस्त होते हैं जिनसे वो अपने दिल की हर बात शेयर करता है। कहा जाता है वो इंसान दुनिया सबसे गरीब इंसान होता है जिसके दोस्त नहीं होते। दोस्ती जीवन का वो रिश्ता होता है जो जीवन को सुगम बना देता है। आज के इस दौर में अच्छे एवं सच्चे दोस्तों की बहुत कम मिलते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए जेसीआई बालोतरा रॉयल ने फेलोशिप के अंतर्गत वैलेंटाइन डे का आयोजन किया गया।
अपने सभी दोस्तों को एक साथ लाने के लिए वैलेंटाइन डे के साथ ही फ्रेंडशिप डे भी मनाया। इस कार्यक्रम में सभी दोस्तों ने मिलकर कुछ गेम्स, सेल्फी आदि एंटरटेनमेंट किया। सचिव कल्पेश भंडारी ने बताया कि दोस्ती, दो लोगों के बीच स्थायी स्नेह, सम्मान, अंतरंगता और विश्वास की स्थिति होती है। सभी संस्कृतियों में, किसी व्यक्ति के जीवन काल में मित्रता महत्वपूर्ण रिश्ते होते हैं।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर भरत गोलेच्छा, कनक बरड़िया, सह सचिव प्रकाश रांका, विनय मोदी, पूर्व अध्यक्ष रमेश भंसाली, कोषाध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गोगड़, भरत पटवारी, जितेंद्र जीरावला, अमित संचेती, मुकेश मंडोत, मुकेश मेहता आदि रॉयल जेसी सदस्य उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment