जेसीआई द्वारा एलडीएमटी मीटिंग का आयोजन; जेसी करे अपना और समाज का विकास- लोढ़ा
बालोतरा। जेसीआई द्वारा रविवार को एलडीएमटी मीटिंग का आयोजन किया गया। जेसी भरत भंसाली ने बताया कि बालोतरा जेसीआई के तत्वावधान में एलडीएमटी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जोन-5 के उपाध्यक्ष विभोर लोढ़ा, जोन अध्यक्ष नम्रता जोशी, जोन ट्रेनर दीपिका लोढ़ा बालोतरा आए। बालोतरा जेसीआई परिवार की ओर से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से ममता गोलेच्छा, जयश्री बरडीया, जेसीआई आस्था कविता मंन्डोत ने किया। अध्यक्ष जेसी मनीष सालेचा ने 2 महीने में क्लब द्वारा किए कार्यों का लेखाजोखा अवगत करवाया। जेसी विभोर लोढ़ा ने बालोतरा जेसीआई के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन जेसी कमलेश गोलेच्छा ने किया।
इस दौरान आईपीपी तनसुख नाहटा, लिलेश बालड़, महावीर मेहता, रंजीत श्रीश्रीमाल, सचिव संजय सिंघवी, कोषाध्यक्ष सुशील सालेचा, विमल कवाड़, विक्रम छाजेड़, दीपिका सालेचा, बबिता बालड़, पिंकी भंसाली, माया सालेचा, दीपा छाजेड़, नीतू छाजेड़ सहित क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment