तनाव से नही, मस्त होकर दे परीक्षा- भंसाली

तनाव से नही, मस्त होकर दे परीक्षा- भंसाली


बालोतरा।
परीक्षाएं शुरू होने वाली है, परीक्षा के दिनों में तनाव से दूर रहे। खुश रहे मस्त रहे। अपने अध्ययन को विधिवत और सही विधि से करे। अपना आत्मविश्वास मजबूत रखे किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं पड़े। ये सिर्फ एक परीक्षा है इसे दृढ़ आत्मविश्वास और संकल्प से विजय हासिल कर सकते है ये विचार डॉ रमेश भंसाली ने जेसीआई रॉयल के तत्वावधान में राजकीय कन्या विद्यालय जसोल में 'हम होगे कामयाब' वर्क शॉप को संबोधित करते हुए बालिकाओं को कहे।
 
भंसाली ने विभिन्न गेम और गतिविधियों को करवाकर विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताए। पढ़ने का सही समय, इन दिनों लिया जाने वाला आहार, सोशल मीडिया और टीवी से दूर, पढ़ाई करने के तरीके और परीक्षा की तैयारी के सूत्र बताते हुए ध्यान और संकल्प शक्ति के प्रयोग करवाए।
 
इस दौरान प्राचार्य शशि बाला, उपप्राचार्य भरत कुमार, शिक्षक राजेंद्र व्यास, रॉयल के कोषाध्यक्ष मनीष बैगानी, भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शांतिलाल सुथार उपस्थित रहे।

Comments