एक शाम श्री श्याम बाबा के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन, श्रद्धालुओं ने आनंद सागर में लगाई डुबकी
बालोतरा। नगर में बुधवार शाम को श्री श्याम शरणम् सेवा समिति द्वारा एक शाम श्री श्याम बाबा के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम भजन गायकों ने खाटूश्यामजी के भजन पेश कर पूरा माहौल श्याममय कर दिया। जिसमें देर रात तक काफी संख्या में जुटे श्रद्धालु आनंद सागर में डुबकी लगाते रहे।
आयोजक कर्ता अमित सेतिया ने बताया कि श्री श्याम शरणम् सेवा समिति द्वारा माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी को भव्य भजन संध्या का आयोजन शहर के पचपदरा रोड़ स्थित परमात्मा नगर में आयोजित किया गया। श्याम प्रेमी सुनील लालवानी द्वारा गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का बेहतरीन आगाज किया गया।
तत्पश्चात आयोजक कर्ता अमित सेतिया ने कीर्तन की है रात, बाबा आज थाने आणो है, उसके बाद सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक शुभम् पारिक अपने सुरो का जादू बिखेरते हुए सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया, कारोबार मेरो बालाजी चलावे, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा, साथी हमारा कौन बनेगा सहित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी। वहीं श्रद्धालु खाटूधाम माहौल में झूमने पर विवश हो उठे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी श्रद्धालुओं ने भव्य भक्ति संध्या का आनंद उठाया।
Comments
Post a Comment