बालोतरा में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 3 को दबोचा, 5 लाख का हिसाब-किताब सहित जुआ सामग्री को किया बरामद
बालोतरा में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 3 को दबोचा, 5 लाख का हिसाब-किताब सहित जुआ सामग्री को किया बरामद
थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि रविवार शाम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बालोतरा में लूणी नदी किनारे सार्वजनिक मुक्तिधाम के पीछे, एक रहवासीय मकान में लालाराम माली वगैरा 2-3 व्यक्ति पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 क्रिकेट मैच पेशावर जालमी बनाम लाहोर कलन्दर्स मैच पर भारी मात्रा में सट्टेबाजी लगाई जा रही है।
नियमानुसार जाब्ता ने लूणी नदी किनारे सार्वजनिक मुक्तिधाम के पीछे, एक रहवासीय मकान पर थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर तलाशी ली गई तो मुलजिमान लालाराम(40) पुत्र सांवलराम माली निवासी पंचायत समिति के सामने बालोतरा, मुकेश(35) पुत्र उदाराम सिन्धी सोनी निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा व मोहम्मद शरीफ(28) पुत्र इकबाल खां मुसलमान निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे, बालोतरा द्वारा मकान के उपरी मंजिल पर बने कमरा में पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 क्रिकेट मैच पेशावर जालमी बनाम लाहोर कलन्दर्स मैच पर मोबाईलों के जरिये दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा लगाते हुए मिले।
जिस पर मुलजिमान लालाराम माली, मुकेश व मोहम्मद शरीफ को दस्तयाब कर इनके कब्जे से क्रिकेट सट्टा लगाने में प्रयुक्त नोकिया कम्पनी के कुल 9 मोबाईल मय मोबाईल पियानो सेट मय बैग, रिकोर्डिंग हेतु एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल, 3 इंटेल कम्पनी के मोबाईल, 2 रिमोड, एक सेमसंग कम्पनी की एलईडी, एक टाटा स्काई सेटअप बोक्स, एक लेनोवो कम्पनी का लेपटोप मय स्टेण्ड, एक लेपटोप चार्जर, 3 मोबाईल चार्जर, 2 इलेक्ट्रोनिक बोर्ड, एक माईक सेट, एक हिसाब किताब की डायरी जिसमें कुल 4 लाख 99 हजार 600 रूपये का हिसाब-किताब व एक पेन को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना बालोतरा में धारा 3/4 जुआ अध्यादेश के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर जांच की जा रही है।
इस पुलिस टीम को मिली सफलता: थानाधिकारी उगमराज सोनी, कानि देवाराम, उदयसिंह, अशोक कुमार, बुधाराम, कानि. ड्राईवर फरसाराम
Comments
Post a Comment