जनरेटर चोरी की वारदात का खुलासा, दो किशोरों को लिया सरंक्षण में, जनरेटर बरामद

जनरेटर चोरी की वारदात का खुलासा, दो किशोरों को लिया सरंक्षण में, जनरेटर बरामद


बालोतरा।
उपखंड क्षेत्र के जसोल पुलिस ने जनरेटर चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले किशोर सहित जनरेटर को जसोल पुलिस ने मंगलवार देर शाम को बरामद करते हुए खुलासा किया गया है।

थानाधिकारी डिंपल कंवर ने बताया कि जनरेटर चोरी वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना जसोल की टीम गठित की गई। टीम गठित ने घटनास्थल का निरीक्षण एवं जांच करते हुए सूचना से चोरी के आरोपियों के संबंध में जानकारी के प्रकरण में जनरेटर चोरी करने वाले दो किशोरों को संरक्षण में लिया तथा उनसे कठोर पूछताछ की गई तो जनरेटर चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया।

जिस पर किशोरों को कब्जे से चोरी किया गया, जनरेटर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई, वहीं इस मामलें में आगे की जांच जारी है। कार्रवाई में जसोल पुलिस टीम के विरम सिंह, किशनाराम, गेनाराम, चाउण्डसिंह का सहयोग रहा।

Comments