बोलेरो और कार में भीषण भिड़ंत: पलटी बोलेरो, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बालोतरा। शहर के खेड़ रोड सीईटीपी प्लांट के समीप रविवार देर रात 8:30 बजे बोलेरो व कार के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी की बोलेरो कैंपर पलट गई और कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलते ही बालोतरा पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल की हानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात बोलेरो कैंपर खेड़ की तरफ से बालोतरा आ रही थी तथा कार प्लांट से बाहर आ रही थी। वहीं इसी दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर दोनों गाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व बोलेरो पलट गई पलटने से पूरी बोलेरो पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत प्रभाव से बालोतरा पुलिस को सूचना दी और बालोतरा पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन के माध्यम से सड़क से साइड में करवाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में जान माल की हानि नहीं हुई।
कार चालक मौके से हुआ फरार
बोलेरो और कार के बीच भिड़ंत के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने कार चालक का पता किया पर अभी तक कार चालक का पता नहीं लग पाया है। वहीं बालोतरा पुलिस ने कार चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।
सीसीटीवी कैमरे में हुई घटना कैद
सीईटीपी खेड़ रोड के समीप हुए हादसे में बोलेरो कैंपर तथा कार के बीच भिड़ंत की घटना किसी एक फैक्ट्री पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना पूरी तरह से कैद हो गई। वहीं पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए कार चालक का पता प्रारंभ कर दिया है।
Comments
Post a Comment