किसानों के हित के लिए अंतिम समय तक लड़ता रहूंगा- केंद्रीय मंत्री चौधरी

किसानों के हित के लिए अंतिम समय तक लड़ता रहूंगा- केंद्रीय मंत्री चौधरी


बालोतरा। किसानों के हित के लिए अंतिम समय तक लड़ता रहूंगा यह विचार भाजपा जिला कार्यालय में किसान मोर्चो द्वारा आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता हैं उनकी पीड़ा को समझना हर जनप्रीतिनिधि का दायित्व है। बीमा कम्पनी की बदमाशी व राज्य सरकार की उदासीनता की वजह से हमारा किसान बीमा के क्लेम को लेकर परेशान हुआ, जगह जगह जाने पर किसान अपनी परेशानी बता रहे थे। लेकिन जिले के छः विधायक राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में होने के बावजूद एक बार भी मुख्यमंत्री के सामने अपना मुंह नही खोला।

जबकि इसको लेकर पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है केंद्र सरकार केवल राज्य सरकार की अनुशंसा पर राशि जारी की जाती है। फिर भी मैंने इनकी तरह जिम्मेदारी से न भागकर किसानों के हित के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में केंद्रीय कृषि अधिकारियों बीमा कम्पनी व राज्य सरकार के अधिकारियों की सामुहिक बैठक आयोजित कर किसानों को 311 करोड़ की राशि के अतिरिक्त 229 करोड़ रुपये और बढ़ाकर कुल 540 करोड़ रुपये शीघ्र किसानों के खाते में जमा करने के लिए मजबूर किया।


इस दौरान कार्यक्रम को पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, विधायक हमीरसिंह भायल, पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जयराम प्रजापत, बाबूसिंह राजगुरु, भवानीसिंह टापरा ने भी सम्बोधित कर किसानों को आजादी के बाद अब तक के सबसे ज्यादा क्लेम दिलाने पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भरत मोदी, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, सोहनसिंह भायल, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, पुखराज सोनी, उपसभापति प्रतिनिधि नैनाराम सुंदेशा, शंकरलाल पालीवाल, भवरसिंह उमरलाई, भैराराम, खेताराम, पार्षद हनुमान घांची, महावीर माली, हरीश सोलंकी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रमेश प्रजापत, गोविंद मेघवाल, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल, गडूकराम, अर्जुनराम, नेनाराम, रघुनाथ सेवाली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Comments