किसानों के हित के लिए अंतिम समय तक लड़ता रहूंगा- केंद्रीय मंत्री चौधरी
जबकि इसको लेकर पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है केंद्र सरकार केवल राज्य सरकार की अनुशंसा पर राशि जारी की जाती है। फिर भी मैंने इनकी तरह जिम्मेदारी से न भागकर किसानों के हित के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में केंद्रीय कृषि अधिकारियों बीमा कम्पनी व राज्य सरकार के अधिकारियों की सामुहिक बैठक आयोजित कर किसानों को 311 करोड़ की राशि के अतिरिक्त 229 करोड़ रुपये और बढ़ाकर कुल 540 करोड़ रुपये शीघ्र किसानों के खाते में जमा करने के लिए मजबूर किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भरत मोदी, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, सोहनसिंह भायल, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, पुखराज सोनी, उपसभापति प्रतिनिधि नैनाराम सुंदेशा, शंकरलाल पालीवाल, भवरसिंह उमरलाई, भैराराम, खेताराम, पार्षद हनुमान घांची, महावीर माली, हरीश सोलंकी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री रमेश प्रजापत, गोविंद मेघवाल, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल, गडूकराम, अर्जुनराम, नेनाराम, रघुनाथ सेवाली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment