जेसीआई ब्लॉसम ने "एक कदम अपनत्व की ओर" प्रोजेक्ट के तहत मनाया मकर संक्रांति का पर्व, जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल

जेसीआई ब्लॉसम ने "एक कदम अपनत्व की ओर" प्रोजेक्ट के तहत मनाया मकर संक्रांति का पर्व, जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल


बालोतरा।
जेसीआई बालोतरा ब्लॉसम द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर "एक कदम अपनत्व की ओर" प्रोजेक्ट के तहत मनाया गया। अध्यक्ष जेसी पूजा ने बताया की जरूरतमंद लोगों में कंबल, मोजे, ऊनी टोपिया, खिलौने, तिल के बने लड्डू, रेवडी व खजूर का वितरण किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी सोफिया और डिंपल ने प्लास्टिक फ्री पैकेट्स पैक करवाए। सचिव जेसी श्वेता ने बताया की बालोतरा ब्लॉसम द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति की जरूरत को पूरा करने के लिए सदस्यों द्वारा भरसक प्रयत्न किए जाएंगे। इस दौरान पूर्व अध्यक्षा शिखा जिंदल, रक्षा, मीतू, ऋषिका, चांदनी, अंकिता, ट्विंकल आदि मौजूद रहे।

Comments