पानी की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने किया विरोध प्रदर्शन: रोड़ जाम कर फोड़ी मटकियां

पानी की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आमजन ने किया विरोध प्रदर्शन: रोड़ जाम कर फोड़ी मटकियां


बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बालोतरा द्वारा मंगलवार को पानी की समस्या को लेकर रोड़ जाम कर मटकी फोड़कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा ने बताया कि बालोतरा क्षेत्र में पिछले 20 दिनों से पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। बार-बार विरोध प्रदर्शन के बावजूद बालोतरा क्षेत्र के हक का पानी रिफाइनरी को दिया जा रहा है। भू-माफियाओं द्वारा पानी की चोरी अधिकारियों का उदासीन रवैया सहित कई मुद्दों को लेकर आज नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से पानी माफियाओं के हौसले बुलंद है रात के अंधेरे में मेन लाइन से पानी की चोरी कर पानी को बेचने का काम भू-माफियाओं द्वारा किया जाता है यहां की जनता पीने के पानी के लिए सर्दियों में भी मोल पानी के टैंकर डलाकर पानी पीने को मजबूर है, आने वाले गर्मियों में क्या हालात होंगे वह हम सबके सामने है।

सुन्देशा ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं प्रशासन के साथ में वार्ता हुई। उन्होंने कल से मीठे पानी की सप्लाई शुरू करने एवं सात दिन में पूरे शहर में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से करने की बात कही है। अगर पानी की सप्लाई 7 दिन में सुचारू रूप से नहीं होती है तो आगामी दिनों में स्थाई रूप से धरना देकर गूंगी बहरी और कुंभकरण नींद में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए धरना दिया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री एवं मंडल प्रभारी सुखदेव जीनगर, भरत मोदी, नगर परिषद सभापति सुमित्रा देवी, जैन वरिष्ठ नेता भवानीसिंह टापरा, झूमरलाल सार्जेंट, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ अरूण चौधरी, भाजपा जिला मंत्री खेताराम प्रजापत, मदनसिंह राजपुरोहित, नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता, जगदीश चंदेल, नगर उपाध्यक्ष अंबादान रावल, जगदीश राजपुरोहित, राजेश पुरी, गोविंद मेघवाल, पार्षद हनुमान पालीवाल, नगराज प्रजापत, रमेशपुरी, सुनील वैष्णव, कांतिलाल घांची, संपतराज धरी, हनुमान घांची, विक्रम सिंह तंवर, सांवलराम भाटी, महेश परमार, हिरालाल गोयल, सवाईराम सुथार, साबिर भाई, उदाराम बंजारा, हरीश सोलंकी, लक्ष्मण गहलोत, रामचंद्र डांगी, विमल मालवीय, गौतम जीनगर, त्रिलोक माली, हितेश पटेल, पारसमल जांगिड़, खेमाराम चौधरी, कृष्णा बोराणा, दिनेश सैनी, किशोर जीनगर, हरीश दर्जी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं महिला पुरुष, पीड़ित जनता मौजूद थी।

Comments