जेसीआई रॉयल ने सेवा कार्य के साथ नए कार्यकाल का किया शुभारंभ
बालोतरा। जेसीआई बालोतरा रॉयल ने नए कार्यकाल 2023 का शुभारंभ गौशाला में सेवा कार्य के साथ किया। जेसीआई रॉयल बालोतरा के सदस्यों ने मकर संक्रांति के अवसर पर अध्यक्ष निलेश सालेचा के नेतृत्व में आईनाथ गौशाला में अंधी, अपंग, विकलांग गायों को गुड़ खिलाया गया। इस दौरान क्लब डायरेक्टर विनय मोदी ने नवगठित टीम को बधाई देते हुए कहा कि नए कार्यकाल के शुभारंभ में गौमाता की सेवा करते हुए नया पाठ कीर्तिमान स्थापित करेगा। गौशाला प्रबंधक करनाराम प्रजापत ने कहा कि जेसीआई बालोतरा रॉयल हमेशा सेवा के कार्य में अग्रणी रहता है। प्रजापत ने सदस्यों का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान सचिव कल्पेश भंडारी, सहसचिव प्रकाश रांका आदि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment