नारायण सेवा संस्था और लायंस क्लब द्वारा आयोजित शिविर में ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर और श्रवण यंत्र किए वितरित

नारायण सेवा संस्था और लायंस क्लब द्वारा आयोजित शिविर में ट्राइसाईकिल, व्हील चेयर और श्रवण यंत्र किए वितरित


बालोतरा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार जिला प्रशासन बाड़मेर, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर, लायंस क्लब बालोतरा द्वारा विशाल नि:शुल्क दिव्यांग ऑपरेशन जांच चयन, सहायक उपकरण वितरण एवं नारायण लिम्ब माप शिविर का आयोजन लघु उद्योग मंडल भवन बालोतरा में किया गया।

शिविर का उद्घाटन अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम सचिव लायन वैभव मित्तल ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। शिविर प्रभारी लायन पुखराज सालेचा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर की जानकारी प्रस्तुत की। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के शिविर प्रभारी लाल सिंह भाटी ने नारायण सेवा संस्थान के विभिन्न सेवा प्रकल्पो की जानकारी दी। पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल ने कहा की लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की एक मात्र सेवा भावी संगठन हैं। जो पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहता है। नारायण सेवा संस्थान के संहयोग से भी यह तीसरा शिविर हैं।


मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सेवा प्रकाल्पो की प्रशंसा करते हुए बालोतरा में उनका स्वागत किया तथा सदैव सहयोग का विश्वास दिलाया। विशिष्ठ अतिथि सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विकास अधिकारी महेश सिंह ने भी समारोह को सम्बोधित किया। सम्भागीय अध्यक्ष लायन रणजीत बांठिया ने कहा कि पिछले चार दिन मे मेरे संभाग में यह चौथा कैम्प है। इनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए नारायण सेवा संस्थान को साधुवाद दिया।

इस शिविर में 186 दिव्यांगजनो का पंजीयन किया गया। जिसमें से 50 ट्राईसाईकल, 40 व्हील चेयर, 60 श्रवण यंत्र, 20 जोड़ी बैसाखी वितरित की गयी तथा 49 मरीज़ों के लिम्ब का माप लिया गया हैं। जिनके लिम्ब बनाकर 45 दिन की अवधि में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से भेजा जाएगा। सभी लाभार्थी व उनके परिजनो के लिए भोजन की व्यवस्था लायंस क्लब बालोतरा द्वारा की गयी। इस अवसर पर नेमीचंद बाबूलाल ललितकुमार ओस्तवाल परिवार ने नारायण सेवा संस्थान को ग्यारह हजार रुपए भेंट किए। अंत में लायंस क्लब बालोतरा के अध्यक्ष लायन भंवरलाल चौपड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन लायन अशोक गोयल ने किया।

शिविर का अवलोकन पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने करते हुए दिव्यांग जनों से व्यक्तिगत मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा विकलांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु हाथो हाथ सरकारी चिकित्सकों की व्यवस्था की।

इस अवसर पर लायन दत्ताराम खारवाल, सत्यप्रकाश सिंहल, मनोज गुप्ता, दिलीप गहलोत, पुखराज बिंदल, लायन रूपचंद सालेचा, प्रेम माली, मनीष शर्मा, बाबूलाल चौधरी, रामेश्वर माली, मोहनभाई पंजाबी, भारत विकास परिषद से रामस्वरूप गर्ग, भवानी शंकर गौड़, अमित खारवाल, कल्पेश, रणजीत चौधरी, ओम बांठिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Comments