सड़क सुरक्षा सप्ताह का पोस्टर विमोचन: कृष्णा सेवा संस्थान ने सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को किया जागरूक, शहर में लगाए पोस्टर

सड़क सुरक्षा सप्ताह का पोस्टर विमोचन: कृष्णा सेवा संस्थान ने सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को किया जागरूक, शहर में लगाए पोस्टर

बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग व यातायात कर्मचारियों के साथ मिलकर आमजन को जागरूक किया गया। कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक जारी रहेगा। जिसमें कृष्णा सेवा संस्थान जिला परिवहन विभाग के साथ आमजन को यातायात नियमों की जानकारी को लेकर जागरूक करेगा।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में संस्थान द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात नियमों के पोस्टर लगाए जायेंगे। जिसका विमोचन गुरूवार को जिला परिवहन अधिकारी भगवानाराम गहलोत, यातायात प्रभारी सुरेश विश्नोई, कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी, वरिष्ठ समाजसेवी विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष अशोक व्यास, यातायात उप निरिक्षक पप्पाराम गोयल व संस्थान के सदस्यों द्वारा किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी भगवानाराम गहलोत ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सख़्ती से पालन करना हम सब का दायित्व है। उन्होंने आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी व यातायात अधिकारी सुरेश कुमार व जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत सहित सदस्यों ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वालों को माला पहनाकर सम्मानित किया और बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले लोगों को फूल देकर समझाइश की और यातायात नियमों का पालन करने को कहा और ये भी कहा कि नियम का पालन ना करने पर चालान भी कांटे जाएंगे। 
गहलोत ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे सहित सभी सदस्य हमेशा जनहित के कार्य में अग्रणी रहते है जो कि सराहनीय है। इस अवसर पर आनंद दवे, ग्रामीण प्रभारी राजू माली, नगर प्रभारी विमल मालवीय, किशोर पंवार, रामगोपाल राजपुरोहित, महिला कॉलेज अध्यक्ष साक्षी राजपुरोहित, रमेश प्रजापत, अशोक राजपुरोहित, सहित यातायात कर्मचारी व कृष्णा सेवा संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।

Comments