असहाय व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का किया वितरण

असहाय  विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का किया वितरण


बालोतरा।
रोटरी क्लब बालोतरा द्वारा प्रांजल जीरावला की पुण्य स्मृति में गौतमचंद जीरावला एमजी परिवार के सहयोग से असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया गया। रोटरी क्लब बालोतरा के सचिव हितेन्द्र छाजेड़ ने बताया कि ठंड में ठिठुरते लोगों को कम्बल बांटे गए। सोमवार देर शाम को वार्ड न. 41 बालोतरा में सड़क गरीब एवं असहाय 100 लोगों को कम्बल बांटे।

चिह्नित क्षेत्र में गरीब, असहाय, विकलांग क्षेत्र के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उन लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है। इस अवसर पर अध्यक्ष लिलेश बालड़, वार्ड पार्षद दुर्गादेवी सोनी, मांगीलाल मालू, महेन्द्र तातेड़, शांतिलाल हुंडिया, आदि सदस्य उपस्थित रहें।

Comments