भाजपा जिलाध्यक्ष चौहान ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात

भाजपा जिलाध्यक्ष चौहान ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात


बालोतरा।
क्षेत्र के विधानसभा पचपदरा एवं सिवाना में पानी की समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने बुधवार को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर पानी की समस्या दुरुस्त करवानी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले तथा पिछले काफी समय से पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना लिफ्ट परियोजना के द्वारा मीठा पानी नहीं दिया जा रहा है। जल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही एवं राज्य सरकार की उदासीनता के कारण अघोषित कटौती की जा रही है तथा लोगों को पानी की अत्यधिक किल्लत है। वहीं उप परियोजना के सुधार हेतु एवं क्षेत्र में भूजल स्तर को सुधारने हेतु आवश्यक कार्यवाही एवं लूनी नदी में भी चार्जिंग सुविधा कैसे हो उस पर चर्चा भी की गई। केंद्र सरकार नदी से नदी जोड़ने एवं सूखी नदियों को जीवित करने पर तत्पर करने की भी बात की गई।

इस दौरान जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में पानी की समस्या का समाधान के लिए हर समय तत्पर है। पानी अन्य राज्य द्वारा राजस्थान को लिमिटेड दिया जा रहा है। मोदी सरकार आम नागरिक के लिए हर समय तत्पर है। हर घर जल योजना के माध्यम से जल्द ही पूरे क्षेत्र में पानी कनेक्शन भी होंगे और मीठा पानी भी पहुंचेगा। परियोजना का कार्य सिवाना में लगभग पूर्ण हो चुका है जल्दी मीठा पानी पहुंचेगा।

जिला मंत्री सोहन सिंह भायल ने बताया कि सिवाना क्षेत्र में मेली बांध के तर्ज पर बने दो अन्य बांध के लिए चर्चा की इससे तहसील के लिए कई गांव परमानेंट पानी की समस्या का समाधान होगा। इस दौरान सिवाना युवा मोर्चा अध्यक्ष दिलीप शर्मा बलाऊ जाटी भी साथ में उपस्थित रहे।

Comments