बांठिया ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा: सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में की शिरकत, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा

बांठिया ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा: सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में की शिरकत, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा


बालोतरा। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने शुक्रवार को बागुंडी, दुदवा, कलावा, खेड़ सहित विभिन्न गांवों में आयोजित सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की।

बांठिया ने बागुंडी गांव में घेवरराम मेघवाल की धर्मपत्नी शांति देवी के स्वर्गवास होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने दूदवा में भारतीय जनता पार्टी के नेता किशनलाल मेघवाल के पिताजी मुलाराम मेघवाल का निधन हो जाने पर उनके निवास स्थान पर जाकर श्रदांजलि अर्पित की। बांठिया ने पूर्व विधायक चम्पालाल बांठिया के प्रमुख सहयोगी सुरताराम जाणी के निधन पर उनके निवास स्थान जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि अर्पित की। उसके बाद बांठिया ने बागुंडी सरपंच रहीशदान के पिताजी प्रकाशदान के निवास स्थान जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछकर हाल चाल जाने।

इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से भी मुलाकात कर चर्चा की। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान की राज्य में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए है। क्षेत्र में पानी बिजली सहित अनेकों मूलभूत सुविधाएं न के बराबर हुई है। पाइप लगा दिए तो पानी नही आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट भी समय पर नही मिल रही है। आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने वाली है। इस दौरान दुदवा सरपंच प्रतिनिधि खेतसिंह दहिया, बागुंडी सरपंच रहिशदान चारण, किशनलाल, मालाराम, खेताराम गुगड़ी, भगाराम, किशनसिंह भाटी सहित अनेकों लोग मौजूद थे।


Comments