जेसीआई क्लब ने मकरसंक्रांति पर गौशाला में किया हरा चारा वितरित

जेसीआई क्लब ने मकरसंक्रांति पर गौशाला में किया हरा चारा वितरित


बालोतरा।
जेसीआई बालोतरा ने मकरसंक्रांति के पर्व पर गौशाला में हरा चारा वितरित किया। जेसी संजय सिंघवी ने बताया की मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में अध्यक्ष द्वारा पचपदरा में गौशाला में हरा चारा और गुड का वितरण किया गया। उसके बाद बालोतरा शहर में कच्ची बस्ती में भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष मनीष सालेचा, उपाध्यक्ष नरेंद्र गोगड़, कोषाध्यक्ष सुशील सालेचा, रंजीत श्रीश्रीमाल, कमलेश गोलेच्छा, जितेंद्र तातेड़, विक्रम जैन, पूर्व अध्यक्ष तनसुख नाहटा आदि मौजूद रहें।

Comments