कृष्णा सेवा संस्थान ने सुभाष चंद्र बॉस को किया याद
बालोतरा। कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की जयंती मनाई गई। कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के संस्थापक और देश की आज़ादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा" का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बॉस ने विश्व के कई देशों का भृमण कर भारतीय सैनिकों को अंग्रेजो का साथ नहीं देने को लेकर जागृत किया था।
उन्होंने जर्मनी के प्रधानमंत्री हिटलर से मिलकर भारतीय सैनिकों को आज़ाद करके आज़ाद हिन्द फौज का निर्माण किया था। एक प्लेन दुर्घटना में उनका संदेहास्पद स्थिति में देहांत हुआ था जो आज भी अनसुलझी स्थिति ही है और उसकी अधिकारिक पुष्टि भी नहीं हो सकी। उन्होंने देश को आज़ाद करने को लेकर जीवन भर संघर्ष किया। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी रहा है। आज हम सभी सदस्य उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। इस अवसर पर कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पूर्व सभापति पारस भंडारी, समाजसेवी ओम बांठिया, विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष अशोक व्यास, विकास शर्मा, आनंद दवे व सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment