रक्तकोष मित्र मंडल: अतिदुर्लभ ब्लड डोनेट कर प्रस्तुता को दिया जीवनदान; परिहार ने कहा- मरीज को जीवनदान देना भगवान से कम नहीं

रक्तकोष मित्र मंडल: अतिदुर्लभ ब्लड डोनेट कर प्रस्तुता को दिया जीवनदान; परिहार ने कहा- मरीज को जीवनदान देना भगवान से कम नहीं


बालोतरा।
शहर के राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में भर्ती उमा देवी को ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत होने पर रक्तकोष मित्र मंडल के रक्तदाता मुकेश प्रजापत ने मेवानगर में विद्यालय में सेवा देते हुए सूचना मिलने पर तुरंत ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान कर प्रस्तुता को जीवनदान दिया।

रक्तदाता मुकेश ने बताया की रक्तदान महादान हैं जो जरूरतमंद को जीवनदान में सहायक हैं। संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की रक्तदान दो अनजान रिश्तों को खून के रिश्तों से नया रिश्ता बनाते हैं। वहीं नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य सालगराम परिहार ने बताया की संस्थान द्वारा हर समय रक्तदान के प्रति जो जोश देखने को मिल रहा है जो काबिल तारीफ हैं। परिहार ने बताया की रक्तदान जैसे महान कार्य में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप में युवा द्वारा समय पर पहुंच मरीज को जीवनदान देना भगवान से कम नहीं है। ऐसे रक्तवीर योद्धाओं को किस शब्दो से सम्मान करू इनके लिए शब्द नही है।

वहीं अध्यक्ष पंकज सिंह डाभी ने बताया की बालोतरा के नाहटा अस्पताल में ब्लड की भारी खपत रहती हैं जिसके चलते मरीज के साथ आने मरीज को जीवनदान मिलता है। रक्तदान कार्यक्रम में संस्थापक राजूराम गोल, दलपत दूदवा, लेब टेक्नीशियन महेंद्र परिहार, धर्मेंद आदि मौजूद रहे। डॉक्टर के आर मीणा ने रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।

Comments