खंडप स्थित एसबीआई बैंक में हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

खंडप स्थित एसबीआई बैंक में हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार


समदड़ी।
खंडप स्थित एसबीआई बैंक में हथियार की नोक पर दिनदहाड़े लुट के प्रकरण में वांछित अज्ञात मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु समदड़ी थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बैंक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी सहीराम ने बताया कि दिनांक 4 अक्टूबर को महेन्द्रसिंह (34) पुत्र मोहनसिंह जाति सिख निवासी जोधपुर तत्कालीन मैनेजर एसबीआई शाखा खंडप ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिन में करीबन 3.30 पीएम पर मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये तीन नकाबपोश बदमाश बैंक मे घुसे व बैंक में मौजूद स्टाफ व ग्राहको को पिस्टल व चाकु का भय दिखाकर डरा धमकाकर साईड में करके बैक के कैश काउन्टर में रखे 5,23,450/- रूप्ये लुटकर ले गये है। समदड़ी थाना में रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानों की तलाश पतारसी शुरू की गई।

अज्ञात मुलजिमानो की तलाश पतारसी लगातार जारी रखी गई। दौराने तलाश पतारसी ज्ञात हुआ कि पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली के प्रकरण संख्या 151/22 धारा 395/34 भादस में मुलजिमान प्रकाश पुत्र भुन्डाराम जाति जाट निवासी भावी पुलिस थाना बिलाड़ा व दिनेश पुत्र भुंडाराम जाति जाट निवासी भावी पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर को गिरफ्तार किये गये है। उक्त मुलजिमानो द्वारा खंडप बैंक मे लुट की घटना कारित करना स्वीकार किया है। जिन्होने मुलजिम सुरेश पुत्र अमराराम जाति मेघवाल निवासी भावी के साथ मिलकर खंडप बैंक में लुट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।

जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली पहुंच वस्तुस्थिति मालुमात की गई तो मुलजिम दिनेश व प्रकाश दोनों थाना शिवपुरा में गिरफ्तार पाये गये। मुलजिम सुरेश को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया था जिसकी जमानत होने से आजाद किया जा चुका था। जिस पर मुलजिम सुरेश की तलाश पतारसी कर सरहद शिवपुरा हाईवे से दस्तयाब किया गया। जिसे मंगलवार को बमुकाम थाना समदड़ी पर बाद अन्वेषण गिरफ्तार किया गया। मुलजिम के हिस्से में आई रकम की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

प्रकरण की वारदात में मुख्य अभियुक्त प्रकाश पुत्र भुंडाराम जाति जाट निवासी भावी व दिनेश पुत्र भुन्डाराम जाति जाट निवासी भावी जो पुलिस थाना शिवपुरा में गिरफ्तार है, जिनको प्रोडक्सन वारण्ट पर गिरफ्तार कर अन्वेषण किया जावेगा। कार्रवाई में हैड कानि रामनारायण, कानि सोमानीलाल, सुरेन्द्रकुमार, बस्तीराम विश्नोई का सहयोग रहा।

Comments