एमबीआर कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह, केंद्रीय मंत्री चौधरी ने की शिरकत; मंत्री ने कहा- विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े, मंजिल अवश्य मिलेगी
एमबीआर कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह, केंद्रीय मंत्री चौधरी ने की शिरकत; मंत्री ने कहा- विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े, मंजिल अवश्य मिलेगी
समय का सदुपयोग करें- केंद्रीय मंत्री चौधरी
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, विद्यार्थी अपने जीवन में लक्ष्य बनाकर आगे बढ़े कड़ी मेहनत करें, मंजिल अवश्य मिलेगी। कैलाश चौधरी ने अपने कॉलेज जीवन के संघर्षों के बारे में बताया। मंत्री ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को मुश्किलों का सामना कर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज टाइम विद्यार्थियों के लिए गोल्डन टाइम होता है। आगे पूरे जीवन के लिए यही समय नींव की ईंट का काम करता है। इसीलिए इस समय का सदुपयोग करना चाहिए। वहीं महंत परशुराम गिरी ने संस्कृत में श्लोक और विद्यार्थियों के जीवन के बारे में बताया। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने भी छात्रों को संबोधित किया।
Comments
Post a Comment