ठंड से बचाव को लेकर जसोलधाम की पहल मकरसक्रांति के अवसर पर अस्पतालों में बांटे कम्बल

ठंड से बचाव को लेकर जसोलधाम की पहल मकरसक्रांति के अवसर पर अस्पतालों में बांटे कम्बल


जसोल।
सामाजिक सरोकार के कार्यों में हमेशा अग्रणी बना रहने वाला श्री राणी भटीयाणी मंदिर संस्थान की ओर से मकरसंक्रांति के अवसर पर विभिन्न अस्पतालों में प्रसुताओं के लिए कम्बल वितरण किया गया। जिसके तहत राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में 560 कम्बल व राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जसोल में 280 कम्बल का वितरण किया गया। शास्त्रों के अनुसार मकरसक्रांति के शुभ अवसर पर वस्त्र दान को महादान बताया गया है।

ट्रस्ट की ओर से दिए गए इन कम्बलों का माघ मास में विभिन्न सरकारी अस्पतालों में प्रसुताओं को वितरण किया जाएगा। इन कम्बलों का अस्पताल कर्मियों द्वारा प्रसुताओं को वितरण किया गया तो प्रसुताओं द्वारा संस्थान के कार्य की सराहना की गई। इससे पहले भी संस्थान द्वारा गत वर्ष जरूरतमंद परिवारों को 5000 स्वेटर व जैकेट, स्कूली छात्रों को 3000 स्वेटर व जैकेट तथा विभिन्न अस्पतालों में 630 कम्बल का वितरण किया गया था।

Comments