बजरी मामले को लेकर रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 94वें दिन भी रहा जारी: बेनीवाल के नेतृत्व में कल विशाल महारैली का होगा आयोजन

बजरी मामले को लेकर रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 94वें दिन भी रहा जारी: बेनीवाल के नेतृत्व में कल विशाल महारैली का होगा आयोजन


बालोतरा।
बजरी मामले में पिछले 94 दिनों से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले स्थानीय डाक बंगले के आगे अनिश्चितकालीन धरना जारी है। प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि पिछले 3 महीने से बजरी सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। अब रालोपा आर-पार की लड़ाई लड़ेगा और रालोपा सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में कल भगत सिंह सभा स्थल में विशाल महारैली का आयोजन होगा।

पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली ने कहा कि कल की विशाल महारैली में लाखों की संख्या में लोग बालोतरा कूंच करेंगे और सरकार को झुकाएंगे। युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि आज 94वें दिन भी उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। कल बजरी की दरें कम करने, रिफाइनरी सहित अन्य प्रोजेक्टों में स्थानीय लोगों को रोजगार और कृषि क्लेम घोटाले को लेकर विशाल महारैली उम्मेदाराम बेनीवाल व थानसिंह डोली के निर्देशानुसार तैयारियां पूरी कर दी है।

इस इस दौरान पंचायत समिति सदस्य गोरखा राम हुड्डा, चूतराराम मायला, पेमाराम गोदारा, दानाराम चौधरी कनाना, रमन कड़वासरा, जीतू खोत, देवाराम सऊ, मनोहर बेनीवाल, भैराराम बेनीवाल, भारमल सहित सदस्य मौजूद रहें।

Comments