बजरी की दरें कम करने को लेकर आरएलपी का अनिश्चितकालीन धरना 89वें दिन भी रहा जारी; मायला ने कहा- 19 को बेनीवाल के नेतृत्व में बालोतरा में होगा महाआंदोलन

बजरी की दरें कम करने को लेकर आरएलपी का अनिश्चितकालीन धरना 89वें दिन भी रहा जारी; मायला ने कहा- 19 को बेनीवाल के नेतृत्व में बालोतरा में होगा महाआंदोलन


बालोतरा। बजरी मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले 89वें दिन भी धरना जारी रहा। शुक्रवार को एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया आज जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन की घोषणा कर दी है। 19 जनवरी गुरूवार को बालोतरा में बजरी की दर, कृषि क्लैम, बिजली, पानी, स्थानीय रोजगार सहित विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर महाआंदोलन की बड़ी जनसभा करेंगे। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आंदोलन को लेकर तैयारी में लग गए हैं।

वहीं मायला ने कहा कि पिछले 89 दिन से हम आरएलपी प्रदेश महामंत्री व जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल के नेतृत्व में बालोतरा डाक बंगले के आगे धरने पर बैठे हैं। हमारी मुख्य मांग बजरी की दरें कम करने की मांग पर सरकार व प्रशासन नहीं माने अब बड़ा आंदोलन करके सरकार को झुकाएंगे। बालोतरा में लाखों की संख्या में लोग कूंच करेंगे। गहलोत सरकार प्रदेश के गरीब किसान मजदूर जवान के साथ मनमानी लूट व भ्रष्टाचार और धोखा कर रही है, लेकिन हम कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। बाड़मेर की जनता जाग चुकी है। 19 को आंदोलन करके सरकार व बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी लूट को खत्म करवाएंगे।

चूतराराम चौधरी ने कहा बजरी को लेकर 3 महीने से अलग-अलग तरीकों से सरकार को चेताया लेकिन सरकार इतनी बहरी हो चुकी है हर किसान गरीब के घरेलू कार्य टांका निर्माण व आवास निर्माण में काम आने वाली आवश्यक वस्तु बजरी जो प्रकृति का पदार्थ है बजरी को लेकर मनमानी कीमत से आम आदमी व बाड़मेर की जनता को लूटा जा रहा है सरकार को आवश्यक वस्तु की श्रेणी में लेकर बजरी की दरें कम करनी चाहिए।

इस दौरान युवा नेता मनोहर बेनीवाल सोमेसरा, पेमाराम गोदारा भियाड़, जीतू खोथ, जसराज सारण, रमन कड़वासरा, भेराराम बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

Comments