बजरी की दरें कम करने को लेकर आरएलपी का अनिश्चितकालीन धरना 88वें दिन भी रहा जारी, जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बजरी की दरें कम करने को लेकर आरएलपी का अनिश्चितकालीन धरना 88वें दिन भी रहा जारी, जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


बालोतरा। बजरी मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले 88वें दिन भी धरना जारी रहा। गुरूवार को जन सुनवाई को लेकर बालोतरा पहुंचे जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

आरएलपी नेता थान सिंह डोली ने कहा कि जरूरतमंद व धार्मिक स्थानों के लिए बजरी फ्री करने की बात पर बजरी लीज धारक संबंधित फर्म कायम रहे अन्यथा आगामी समय में उग्र रूप या अन्य तरीके को भी अपनाया जा सकता है। पिछले 88 दिन से हम जनहित की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं डोली ने कहा कि कल बालोतरा नगर परिषद में आयुक्त की नियुक्ति इस ओर इशारा कर रहा है कि सत्ता पक्ष और बीजेपी कांग्रेस का मिला जूली का खेल है वह खुलकर सामने आ रहा है क्योंकि जो अधिकारी आज से 5 महीने पहले ₹20000 की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ उसको वापस बालोतरा नगर परिषद आयुक्त नियुक्त करना कहीं ना कहीं गलत नियत और नेताओं मिलीभगत की ओर इशारा कर रहा है।

युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि आज बालोतरा पंचायत समिति में जिला कलेक्टर बाड़मेर, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर सहित सभी जिला प्रशासन और अधिकारियों की मौजूदगी में बजरी की दरें कम करने को लेकर 88 दिनों से चल रहे धरने का मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। वहीं मायला ने कहा कि सरकार व प्रशासन संवेदनशील होकर जनहित को ध्यान में रखकर इस मामले का जल्द निस्तारण करवाएं, नहीं तो प्रशासन और सरकार भुगतने को तैयार रहे। बालोतरा में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन को लेकर जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं। बालोतरा में लाखो की संख्या में लोग कूंच करेंगे बालोतरा जाम करेंगे और सरकार को झुकाएंगे।

इस दौरान रालोपा बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष छगन बेनीवाल, ठाकर खीचड़, सुरेश बाना, भेराराम बेनीवाल, रमन कड़वासरा, शैतान सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Comments