सिंधी समाज ने मनाया हेमू कालाणी का 80वां बलिदान दिवस
बालोतरा। शहर के अमर शहीद हेमू कालाणी मार्ग पर शनिवार को 80वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हेमू कालाणी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतापमल लालवाणी, उपाध्यक्ष वासुदेव बसराणी ने हेमू कलाणी के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि दी एवं नारे लगाये गये "जब तक सूरज चांद रहेगा हेमू तेरा नाम रहेगा" "हेमू तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिन्दूस्तान"आदि नारे लगाए गए एवं सभी ने हेमू कालाणी की मुर्ति पर फूल चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस दौरान गुलाबचंद चंदानी, गोरधन मेघनानी, टीकमदास खियानी, नरेंद्र कुमार लालवानी, योगेश कुमार सुखनानी, शोभराज लोहानी, राजकुमार छब्बलानी, महेश कुमार लालवानी, इन्द्रकुमार बसरानी, राजा संगतानी आदि मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment