बालोतरा में संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य का 7 दिवसीय जांच शिविर हुआ प्रारंभ

बालोतरा में संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य का 7 दिवसीय जांच शिविर हुआ प्रारंभ


बालोतरा। शहर के सेकेंड रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित भगवान महावीर वाचनालय में सातवां संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर कई समाजसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में विश्वस्तरीय मुंबई की जांच लैब द्वारा 7 दिनों हेतु आयोजित किया जा रहा है।

कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि कड़ाके की ठंड होने के बावजूद शिविर के प्रथम दिन 113 लोगों ने महावीर वाचनालय पहुंचकर अपने पूरे शरीर की जांच करवाई, जांचों का लाभ लेने हेतु प्रात 6:00 से 11:00 के मध्य भूखे पेट शिविर स्थल आना होता है जहां पूरे शरीर की करीब 70 जाँचो हेतु मात्र एक ब्लड सैंपल जाँच टीम के सदस्यों द्वारा लेकर वायुयान से मुंबई स्थित लेबोरेटरी भेजा जाता है। अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच के पश्चात मरीजो को रिपोर्ट देकर परामर्श दिया जाता है। शिविर स्थल तक आने में असमर्थ महानुभावो हेतु घर से सैंपल लेने की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रखी गई है।

महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता के अनुसार शिविर महावीर इंटरनेशनल केंद्र व वीरा केंद्र के विशेष सहयोग से कृष्णा सेवा संस्थान, जैन नवयुवक मंडल, विप्र फाउंडेशन, ब्राह्मण स्वर्णकार समाज, महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन, माली समाज, घाँची समाज यश क्लब, माहेश्वरी पंचायत समिति तथा प्रजापति जागृति संस्थान बालोतरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है।

सर्व समाज द्वारा सर्व समाज हेतु थीम पर आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता की भावना व समाजसेवी संस्थाओं के आपस में जुड़ाव को बढ़ाना भी है। शिविर में दिए जा रहे जांच पैकेज में करीब 70 सामान्य एवं विशेष जांचों का समावेश है इनमें मुख्य रूप से विटामिन, लिवर, किडनी, थायराइड, त्रैमासिक, शुगर, हार्ट, कोलेस्ट्रॉल, एनीमिया, गठिया, प्रोस्टेट आदि जांचे सम्मिलित है।

इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत, महावीर इंटरनेशनल के वीर पूर्व सभापति पारसमल भंडारी, वीर ओमप्रकाश बांठिया, वीर पवन नाहटा, वीरा चंद्रा बालड़, जैन नवयुवक मंडल के सुजल हुंडिया, विप्र फाउंडेशन के अशोक व्यास, महाराजा अग्रसेन फाउंडेशन के प्रमोद गोयल, अग्रवाल सोशल ग्रुप के कृष्ण जिंदल, अग्रसेन यंगस्टर ग्रुप के नवरत्न अग्रवाल, मुकेश गोयल, माहेश्वरी पंचायत समिति के राधेश्याम राठी, दिनेश पुंगलियां, माली समाज के बाबूलाल गहलोत, स्वर्णकार समाज के मीरचंद्र सोनी, प्रजापति समाज के हीरालाल प्रजापत व घाँची समाज के भीमाराम भाटी, अनिल सोलंकी सहित अन्य मुख्य पदाधिकारी अपनी टीमों सहित प्रचार-प्रसार व आगंतुकों को सहज सुविधा उपलब्ध हो इस हेतु व्यवस्था के कार्यों में लगे हुए हैं।

Comments