सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा का आयोजन, 56 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा का आयोजन, 56 परीक्षार्थियों ने लिया भाग


बालोतरा।
सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा रविवार को स्थानीय रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल में आयोजित की गयी। बाड़मेर-जैसलमेर जिले के संभाग प्रभारी वासुदेव बसरानी, जिलाध्यक्ष प्रतापमल लालवानी, अध्यक्ष अजय चंदानी की अध्यक्षता में सिंधी सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 56 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद द्वारा चलाए जाने वाले एडवांस कोर्स की परीक्षा आयोजित करने से पूर्व सिंधी समाज के 56 छोटे-बड़े सभी उम्र के लोगों को सिंधी संस्कृति, सभ्यता से संबंधित लर्निंग कोर्स कराया गया। भाषा, संस्कृति और सभ्यता से परिचित कराने के लिए बालोतरा के प्रकाश मनवानी और कैलाश सोनी ने प्रशिक्षण दिया है। रेनबो ई-स्मार्ट स्कूल परिसर में दोपहर 12 से 2 बजे तक परीक्षा हुई।

आपको दे कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सिंधी भाषा परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष लर्निंग कोर्स स्कीम के तहत प्रोग्राम चलाया जाता है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित किया जाता है। 100 घंटों का यह कोर्स परिषद के मार्गदर्शन में पढ़ाया जाता है। इस दौरान संस्था प्रधान इंदु आसुदानी, डायरेक्टर चंद्रप्रकाश आसुदानी सहित स्कूल स्टाफ के सहयोग से परीक्षा का सफल आयोजन हुआ।

Comments