मुखिया की मौत के बाद परिवार में आर्थिक संकट: भामाशाह ने की मदद, परिवार को दिए 4.88 लाख

मुखिया की मौत के बाद परिवार में आर्थिक संकट: भामाशाह ने की मदद, परिवार को दिए 4.88 लाख


बालोतरा।
शहर के निवासी पत्रकार भगाराम पंवार की कुछ समय पहले देहांत हो गया था। देहांत के बाद परिवारजनों तथा बच्चों पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है। वहीं भगाराम पंवार द्वारा अपने मकान के लिए लोन लिया था लोन लेने के कुछ दिनों बाद देहांत हो गया था। इस विकट घड़ी में उनकी धर्मपत्नी सिलाई कर घर का खर्चा निकाल रही थी बैंक का लोन भर पाना उनके लिए मुश्किल हो गया था।

ऐसे समय पर बैंक ने भी कुर्की निकाल दी है। भगाराम के चारों ही बच्चे छोटे हैं। जिससे वह अभी तक कामकाज भी नहीं कर सकते हैं। वहीं बैंक से पता कर लोन की जानकारी ली तो कुल 7 लाख 88 हजार का लोन बकाया था। इस विकट घड़ी में समाजसेवी तथा मीडिया बंधुओं ने मिलकर 3 लाख की सहायता कर परिवार को आर्थिक संबल दिया। जब इस घटना के बारे में बुडिवाड़ा के युवा उद्यमी विक्रमादित्य सिंह को पता चला तो उन्होंने परिवार की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये और बकाया 4 लाख 88 हजार कि सहायता कर परिवार को इस विकट घड़ी से बाहर निकाला।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भुगंरा गांव में गैस त्रासदी के वक्त 27.50 लाख का रूपये का आर्थिक सहयोग विक्रमादित्य सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान एंकर राजू माली, भंवर माली, हर्षमाली, विकास माली, ऋषभ दाणी जैन, मयंक अवस्थी ने सबंल तथा सहयोग प्रदान करने में सहयोग किया।

Comments