मकर संक्रांति के पर्व पर कृष्णा सेवा संस्थान ने गर्म कपड़े, कम्बल वितरित के साथ 31 क्विंटल हरा चारा किया भेंट

मकर संक्रांति के पर्व पर कृष्णा सेवा संस्थान ने गर्म कपड़े, कम्बल वितरित के साथ 31 क्विंटल हरा चारा किया भेंट


बालोतरा।
कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौ सेवा कर गर्म कपड़े व तिल से बने मिष्ठान वितरित किए गए। संस्थान द्वारा नियमित गौ सेवा की जा रही है। इसी कार्य के अंतर्गत कृष्णा सुंदर कांड समिति के कोषाध्यक्ष बालूदास द्वारा बालाजी गौशाला सांभरा में 31 क्विंटल हरा चारा  भेंट किया गया।

कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि सुन्दरकाण्ड समिति के अध्यक्ष ईश्वरदास, सहसचिव गणपत अवस्थी, उपाध्यक्ष प्रेमदास व सदस्यों द्वारा सुन्दरकाण्ड से प्राप्त राशि को गौ सेवार्थ समर्पित किया जाता रहा है। उसी से प्रेरित होकर आज कोषाध्यक्ष बालूदास ने गौसेवा में 31 क्विंटल चारा महंत योगीराज खडेश्वरी के सानिध्य में बालाजी गौशाला में भेंट किया है। वहीं मकर संक्रांति के पावन पर्व को देखकर संस्थान द्वारा गर्म कपड़े व कम्बल वितरित करते हुए तिल से बने मिष्ठान वितरित किए गए।

सांभरा स्थित बालाजी गौशाला के संचालक तपस्वी योगीराज खड़ीश्वरी ने कहा कि संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे व सदस्यों द्वारा पूर्व में भी चारा कटिंग मशीन भेंट की गई थी और नियमित गौशाला में चारा भेंट किया जाता रहा है। संस्थान की सेवाएं हर क्षेत्र में अनुकरणीय है। संस्थान के आनंद दवे ने कहा कि जरुरतमंद परिवारों में उनके आवास जाकर तिल के मिष्ठान वितरित किए गए है। इस अवसर पर विपिन कुमार, ग्रामीण प्रभारी राजू माली, जसोल अध्यक्ष नितेश निम्बार्क सहित सदस्य मौजूद रहे।

Comments