कृष्णा सेवा संस्थान: आपातकाल में 3 यूनिट रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान

कृष्णा सेवा संस्थान: आपातकाल में 3 यूनिट रक्तदान कर बचाई प्रसूता की जान
 

बालोतरा।
कृष्णा रक्तदान सेवा समिति द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती प्रसूता संगीता देवी को गंभीर अवस्था में तीन यूनिट ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाकर उसकी जान को बचाया गया। कृष्णा रक्तदान सेवा समिति के प्रभारी मांगीलाल खत्री ने बताया कि कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे से सूचना प्राप्त होने पर रक्तदान समिति के उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव व अध्यक्ष गोपाल सैन की सक्रियता से प्रसूता संगीता देवी को विक्रम सैन द्वारा ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाकर प्रसूता की जान को बचाया गया। इसके साथ ही जितेन्द्र राठौड़ व नरेश सैन ने भी अपना अमूल्य रक्तदान किया।

कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने कहा कि रक्तदान समिति द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान करवाया जाता है और सैकड़ो जिंदगी को बचाया जा चूका है। संस्थान सेवा के प्रत्येक प्रकल्प में सराहनीय कार्य कर रही है। दवे ने कहा कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है प्रत्येक स्वस्थ इंसान को अपने जीवनकाल रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Comments