बजरी को लेकर अब आंदोलन होगा तेज, 19 को बालोतरा आएंगे रालोपा सुप्रीमों नागौर सांसद बेनीवाल

बजरी, कृषि क्लैम,स्थानीय लोगों को रोजगार को लेकर बालोतरा में 19 को रालोपा की महारैली


बालोतरा। सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बजरी के मुद्दे पर बजरी की दर कम करवाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर बालोतरा में पिछले 92 दिन से रालोपा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना जारी हैं। लेकिन सरकार व प्रशासन संवेदनहीन हो चुकी हैं, बीजेपी-कांग्रेस के स्थानीय विधायक व नेता बजरी माफिया ठेकेदार के साथ मिले हुए हैं, उनकी मिलीभगत की वजह से ही बजरी ठेकेदार मनमानी करके आमजनता को लूट रहा हैं।

अब आगामी 19 जनवरी को बालोतरा में बजरी की दर कम करवाने, कृषि क्लैम घोटाले, रिफाइनरी व जिले में अन्य प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित सड़क, पानी, बिजली के ज्वलंत मुद्दों को लेकर रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बड़ी महारैली करके महापड़ाव डालकर सरकार घेरेंगे और झुकाएँगे, जहां आंदोलन के अगले पड़ाव के आगे की रणनीति बनाई जाएगी। यह महाआंदोलन बाड़मेर जिले का ऐतिहासिक व सबसे बड़ा होगा, अब जिले में साल के शुरूआत से ही आमजनता के हित के लिए आंदोलनों का बिगुल बज चुका है जो आगे भी जारी रहेगी।

इस दौरान कृषि क्लैम के मामले के सवाल पर बेनीवाल ने कहा केन्द्र व राज्य सरकार के नुमाइंदों की कमजोर पैरवी व उनकी फसल बीमा कंपनी के साथ मिलीभगत की वजह से किसानों के साथ धोखा व खिलवाड़ किया जा रहा है फसल बीमा क्लैम के नाम पर किसानों से हजारों करोड़ रुपये प्रीमियम राशि वसूली जाती हैं लेकिन बीमा क्लैम नहीं दिया जाता हैं। हर साल हजारों करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला होता हैं।

इस दौरान कहा केन्द्रीय मंत्री ऐसे ही वाहवाही लेने व किसानों का ध्यान भ्रमित करने के लिए स्वागत के नाम ड्रामा कर रहे हैं जो चार महीने पहले कह रहे थे कि किसानों दस अरब क्लैम मिलेगा वो तीन सौ करोड़ पर सिमट गया, फिर किसानों के बढ़ते आक्रोश की वजह से बीमा कंपनी से मिलकर दो सौ करोड़ बढ़ाकर वाह-वाही लूटना चाहते हैं। लेकिन वो पाँच करोड़ रुपये कहाँ गए जो चार महीने पहले के हिसाब से मिलने चाहिए थे। पिछले चार साल में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ हैं। मेरा उनसे सवाल है कि क्या किसानों के खाते में हजारों रूपये की जगह कटौती कर घोटाला करके पाँच पैसे, दो रूपये, दस-पन्द्रह, दो सौ रूपये डालने से किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। अब किसान व आमजनता जागृत हो चुकी हैं इनके झाँसे में आकर भ्रमित नहीं होने वाली है।

इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा अब बजरी, कृषि क्लैम व जिले के ज्वलंत मुद्दों को आरपार की लड़ाई होगी, 19 को आंदोलन के महापड़ाव स्थल से ही आगामी रणनीति होगी कि सरकार को झुकाने के लिए रिफाइनरी का घेराव किया जाएगा या रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा। इस दौरान पूर्व सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि एडवोकेट रतनाराम जाखड़, कैप्टन चिमनाराम चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चुनाराम गोदारा, गोरख हुड्डा, सेड़वा ब्लॉक अध्यक्ष नेपालसिंह चौहान कारटिया, चन्दन सऊ, डूंगरराम सेंवर सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments