बजरी को लेकर RLP का अनिश्चितकालीन धरना 75वें दिन भी रहा जारी: मायला ने कहा- हम इस लड़ाई को आखरी सांस और मोड़ तक लड़ेंगे

बजरी को लेकर RLP का अनिश्चितकालीन धरना 75वें दिन भी रहा जारी: मायला ने कहा- हम इस लड़ाई को आखरी सांस और मोड़ तक लड़ेंगे


बालोतरा।
बजरी को लेकर पिछले 75 दिन से RLP का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी लूट गुंडागर्दी के खिलाफ व बजरी की दरें कम करने को लेकर रालोपा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना 75वें दिन भी लगातार जारी रहा और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। मायला ने कहा कि ठेकेदार के सर पर गहलोत सरकार का हाथ है। जिसकी गुंडागर्दी से आमजन परेशान हैं और राज्य सरकार को भी लाखों का राजस्व नुकसान हो रहा हैं। इनकी अवैध वसूली से इनकी जेब व खजाने भरे जा रहे है।

बाड़मेर के पचपदरा में वैध बजरी खनन शुरू होने के बाद ठेकेदार बजरी की मनमानी दर वसूल कर आमजन को लूट रहा है। सरकार ठेकेदार पर इसलिए मेहरबान है क्योंकि कांग्रेस के आपसी झगड़े में सरकार के विधायकों को रोकने के लिए सूर्या होटल में बाड़ाबंदी कर सरकार को गिरने से बचाया था। जिसका बिल बकाया है अब वो कीमत बाड़मेर की जनता से वसूल कर रहा है। ठेकेदार और अब यह गहलोत सरकार के इशारों पर खुलेआम आमजनता लूटने में लग गया है। राज्य सरकार द्वारा बजरी की दर निर्धारित नहीं होने के कारण खनिज विभाग भी ठेकेदार के आगे लाचार नजर आ रहा है और खनिज अधिकारियों की नाक के नीचे लगातार ठेकेदार अपनी मनमानी तरीके से बजरी की दर वसूल कर रहा है और कोई व्यक्ति बाड़मेर से बाहर से बजरी लेकर आता है, तो ठेकेदार के गुंडे ट्रक में तोड़फोड़ कर बजरी लाने वालों को अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बीच पहुंचा देते हैं। और लिज में जो भी गाड़ी बजरी भरने जाती है उससे मनमानी कीमत से रोकड़ पेमेंट लिया जाता है जिसके खिलाफ हमने कई बार आवाज उठाई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ना ही कोई ठेकेदार के लिज में कार्यरत कर्मचारियों से लेखा जोखा लिया गया। इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या बात हो सकती है।

75 दिन से लगातार सड़कों पर संघर्ष कर रहें हैं हम इस लड़ाई को आखिरी सांस और मोड़ तक लड़ेंगे और सरकार वह ठेकेदार को झुकाकर ही दम लेंगे और जल्द ही रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल नए वर्ष के पहले हफ्ते में धरने में शामिल होंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान युवा नेता शयाम डांगी, करना राम मांजू, भारमल पावड डंडाली, रमेश भांभू,  प्रदीप डीडवानिया, टीकू सैन जाखडा, अशोक दर्जी, रमन चौधरी खिंपसर, देवाराम सऊ बाटाडू आदि मौजूद रहे।

Comments