बजरी को लेकर RLP का अनिश्चितकालीन धरना 74वें दिन भी रहा जारी: उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि बाड़मेर के सभी विधायक बजरी माफिया ठेकेदार की गुण्डागर्दी व मनमानी लूट का समर्थन कर रहे हैं। बजरी ठेकेदार के साथ इनकी हिस्सेदारी भी साथ में हैं। और भ्रष्टाचार में लिप्त है बजरी ठेकेदार की पैरवी कर रहे हैं क्योंकि इनको भी लूट में कमीशन व हिस्सा मिल रहा हैं। लेकिन रालोपा का इस लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। जिस प्रकार राज्य सरकार आम जनता को लूट रही है इनसे आम आदमी दु:खी है। बजरी खनन से लेकर राजस्थान का ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी में भी इन्होंने लूट मसा रखी है।
बाहरी ठेकेदार और कंपनियां छोड़ रखी है जिनके माध्यम से आम लोगों को रोजगार देने की बजाय लूट रहे हैं। यह लूट हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। जल्द ही हम रिफाइनरी में भी स्थानीय लोगों को रोजगार व उचित दाम देने की लड़ाई लड़ेंगे। अब आपकी लूट के खिलाफ और आमजनता को राहत दिलाने के लिए अगर हमें अपने प्राण भी देना पड़े या किसी हद तक जाना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
इस दौरान युवा नेता श्याम डांगी, भारमल पावड डंडाली, टिकू सेन, जीतू खोथ, जैसाराम बाना, रमेश कुंदू झाक, सुरेश विश्नोई तेतरवाल, सुरेश मांजू आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment